मेरे दिल से हारी दुनिया
क्या करती बेचारी दुनिया
हो गई इतनी भारी दुनिया
हम ने सर से उतारी दुनिया
दुनिया हम को देख न पाई
हम ने देखी सारी दुनिया
साथ निभाना मुश्किल होगा
मुझ से मत कर यारी दुनिया!
हमको है जन्नत की ख़्वाहिश
होगी तुमको प्यारी दुनिया
हम न रहेंगे, तुम न रहोगे
रहेगी लेकिन सारी दुनिया
पत्थर सबके हाथों में है
आईना है सारी दुनिया
Post Views:
543
Leave a Reply